महाराष्ट्र और केरल से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर खास नजर, रेलवे स्टेशन पर होगा कोरोना टेस्ट

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ने से सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली में अब ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की फ्री में जांच की जाएगी। बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि खासकर महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) की तरफ से आने वाले मुसाफिरों पर खास नजर रखी जा रही है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से मुफ़्त में कोविड का टेस्ट किया जा रहा है। इसमें रेलवे और दिल्ली पुलिस से भी मदद ली जा रही है। रेलवे में ट्रेन से सफर करने वाले हर मुसाफिर की जानकारी सुरक्षित रखी जाती है। मुसाफिर जहां से ट्रेन ले रहे हैं वहां का पूरा पता और जहां जा रहे हैं वहां का पूरा पता रेलवे अपने पास रखता है।
आपको बता दें कि इस तरह से जरूरत पड़ने पर यह जानकारी स्थानीय सरकार और प्रशासन को दे दी जाती है। फिलहाल कोविड के लिए मुसाफिरों की रैंडम जांच की जाती है और जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल फोन के अलावा राज्य सरकार को भी भेज दी जाती है। इससे कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगेगी।
फ्री में होगा कोरोना टेस्ट
राजधानी दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली सरकार की तरफ से RTPCR और रैपिड एंटिजेन दोनो ही टेस्ट मुफ़्त कराये जा रहे हैं। नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसे दो स्टॉल लगाए गए हैं जहां हर रोज औसतन 100 टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा भी निज़ामुद्दीन, आनंद विहार और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर पर मुफ़त कोविड टेस्ट किए जा रहे है।
बस स्टेशनों पर भी होगी जांच
वहीं दिल्ली के सभी प्रमुख बस अड्डों पर भी कोविड जांच केन्द्र बनाकर बाहर से आने वाले मुसाफिरों की जांच की जा रही है। देश के कई इलाकों में कोविड के एक बार फिर से बढ़ते मामलों के की वजह से ये सख़्ती फिलहाल बढ़ाई गई है। रेलवे भी इसके लिए हर मुसाफिर को मास्क लगाने की हिदायत देता दिख रहा है और स्टेशनों पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS