Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1041 नये केस आये, रिकवरी रेट 85 प्रतिशत से अधिक

Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1041 नये केस आये, रिकवरी रेट 85 प्रतिशत से अधिक
X
Coronavirus: इस कोरोना संक्रमण की संख्या से अब दिल्ली में कुल संक्रमण के आंकड़े 1 लाख 27 हजार से ज्यादा है। इसमें से 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है। इससे पता चलता है कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 85.63 प्रतिशत है। जो कि पूरे देश सभी राज्यों से ज्यादा है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। इसका कारण कारण दिल्ली सरकार ने कोरोना के जांच की संख्या कम कर दी है और लोगों ने भी पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन को मानते हुये सावधानियां बरत रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 1041 नये मामले सामने आये है। वहीं इस महामारी से 26 लोगों की मौत हो गई। 1415 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। जो कि संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वालों की रही है।

वहीं दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के करीब 14554 सक्रिय मामले है। जिसमें से 8000 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। इस कोरोना संक्रमण की संख्या से अब दिल्ली में कुल संक्रमण के आंकड़े 1 लाख 27 हजार से ज्यादा है। इसमें से 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है। इससे पता चलता है कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 85.63 प्रतिशत है। जो कि पूरे देश सभी राज्यों से ज्यादा है। परंतु मौत के आंकड़े कम न होना दिल्ली सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है।

दिल्ली में अब तक 3745 मरीजों ने जान गंवाई है। वहीं दिल्ली में जांच की बात करे 18 हजार से अधिक जांच के सैंपल लिये जा चुके है। बेड की बात करें तो दिल्ली में अस्पतालों मे 15000 से अधिक और कोविड सेंटरों में लगभग 8 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं।

दिल्लीवासी हर्ड इम्यूनिटी की ओर बढ़ रहे है: केजरीवाल

एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की राजधानी के करीब एक तिहाई लोग इम्युनिटी हासिल चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनका अनुमान है कि दिल्ली अब हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है। हर्ड इम्युनिटी कोरोना संक्रमण की वह स्थिति है, जिसमें अधिकतर आबादी संक्रमण के चपेट में आ जाती है और उसके शरीर में बीमारी से लड़ने के लिए ऐंटी-बॉडीज तैयार हो जाती है।

Tags

Next Story