Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आये, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रिकवरी रेट

Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आये, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रिकवरी रेट
X
दिल्ली में अब सक्रिय मामले 16711 रह गये है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 121582 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट अपने रिकॉर्ड स्तर 83.29 फीसदी पर पहुंच गया है।

राजधानी में कोरोना के मामले कम हो रहे है। संक्रमित मरीज लगातार ठीक होकर अपने घर जा रहे है। कई दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या कम होती जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 1475 नए संक्रमित मरीज सामने आये हैं। वहीं 1973 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई।

दिल्ली में अब सक्रिय मामले 16711 रह गये है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 121582 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट अपने रिकॉर्ड स्तर 83.29 फीसदी पर पहुंच गया है। जो बाकि राज्यों से ज्यादा है। जिसकी वजह से कोविड सेंटर, हेल्थ सेंटर और अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम होती जा रही हैं।

फिलहाल इन जगहों पर 19213 बिस्तार मौजूद है और इन जगहों पर 5 हजार से अधिक मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य मरीजों की संख्या कोरोना जांच में तेजी लाने के बाद आनी शुरू हुई है। सरकार ने शनिवार को ही 21,658 लोगों की कोरोना जांच करवाई। जिसमें 6246 लोगों की आरटीपीसीआर और 15,412 लोगों की एंटीजन जांच हुई।

आतिशी ने डान किया प्लाज्मा

कालकाजी विधानसभा की आप विधायक आतिशी ने आईएलबीएस पहुंचकर कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान किया। उनके साथ दो सहयोगियों अभिनंदिता और अक्षय मराठे ने भी प्लाज्मा दान किया। प्लाज्मा दान करने के बाद उन्होंने अस्पताल से प्रमाणपत्र भी हासिल किया। आतिशी ने प्लाज्मा दान करने के बाद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा देने के बाद कोई कमजोरी नहीं आती है। कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आएं।

एम्स ने वैक्सीन परीक्षण को दी मंजूरी

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक कंपनी ने हैदराबाद स्थित जीनोम वैली की अत्याधुनिक लैब में एक इनएक्टिव वायरस पर अध्ययन के बाद कोवैक्सीन को तैयार किया है। इसलिए देश के 12 अस्पतालों में फेज एक और दो का एकसाथ परीक्षण होना है। जिसके लिए दिल्ली के एम्स को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी संदर्भ में एम्स ने कोरोना वैक्सीन को लेकर इसकी मंजूरी भी दे दी है। इस दौरान 100 लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा।

Tags

Next Story