Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के साथ बढ़े कंटेनमेंट जोन की संख्या, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के साथ बढ़े कंटेनमेंट जोन की संख्या, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 1 लाख 67 हजार से अधिक हो चुके है। वहीं इस वैश्विक महामारी को अब तक 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने मात दी है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। दिल्ली सरकार पूरी तरह से सतर्क दिख रही है। लोगों को सावधानियां बतरने की बातें कही जा रही है। ऐसे में कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है। क्योंकि भारत में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करे तो पिछले कुछ दिनों से चौंकाने वाले मामले आ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1840 नये मामले सामने आये है।

जबकि इस बीमारी से 22 लोगों की जान गई है। एक दिन में 1130 मरीज ठीक होकर घर चल गये है। दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 1 लाख 67 हजार से अधिक हो चुके है। वहीं इस वैश्विक महामारी को अब तक 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने मात दी है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4369 हो गई है। वहीं दिल्ली में अब भी 13 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले है। कोविड अस्पतालों में 10 हजार से अधिक बेड खाली है वहीं 4000 के करीब लोगों का इलाज चल रहा है।

कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 5215 बेड उपलब्ध है वहीं 715 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना से संक्रमित 7 हजार के करीब लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे है। राजधानी में टेस्ट की बात करे तो पिछले 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस जांच करवाई गई है। जिसमें सबसे अधिक टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है। दिल्ली में अभी तक 15 लाख से अधिक टेस्ट करवाएं जा चुके है। दिल्ली में कोविड 19 के मामले बढ़ने के साथ ही 734 कटेंनमेंट जोन हो गई है।

Tags

Next Story