Coronavirus: राजधानी में अब कोरोना को बाय-बाय बोल रहे है लोग, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

राजधानी में दिल्लीवासियों के कोरोना को मात देते नजर आ रहे है। जिस हिसाब से पिछले कुछ दिनों में मामले आए है ये बताते है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने कोरोना को हराने की ठानी है। सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का लोगों ने पूरी ईमानदारी से पालन किया और यहीं नतीजा रहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले 954 सामने आये है।
वहीं बीते 24 घंटे में इस महामारी से 35 मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को 1784 मरीज रिकवर हुए। अब कुल दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 23 हजार से अधिक हो गई है। 1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है। इस समय कोरोना के फिलफाल 15 हजार से अधिक सक्रिय मामले है। जिनका इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 696 तक पहुंच गई है। अस्पतालों में कोविड बेड की बात करें तो 15 हजार से अधिक बेड अभी इस समय खाली है। वहीं कोविड सेंटर व अन्य सेंटर करीब 8 हजार बेड खाली है। वहीं 8379 मरीज होग आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे है।
दिल्ली में कोरोना की जांच के सैंपल और दिनों के मुकाबले कम लिए गये। दिल्ली में सोमवार को 11 हजार 470 लोगों की ही काेरोना जांच हुई। जो और दिनों के मुकाबले आधा है। इससे मिलाकर दिल्ली में अब तक 8 लाख 30 हजार से अधिक कोरोना के सैंपल की जांच हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना का ग्राफ घटा: जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना को लेकर ताजा जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। जाेकि यह राहत भरी बात है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और आम लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इसलिए हमें आगे भी इसे जारी रखना है। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS