Coronavirus: सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में अगले 10-15 दिनों में कोरोना संक्रमण पर पा लेंगे काबू

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों पर अगले 10-15 दिन में काबू पा लेंगे। उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार इसलिए बढ़ रहे क्योंकि कोरोना जांच संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मौजूदा वृद्धि अगले 10-15 दिन बाद स्थिर होगी। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी मौजूदा स्थिति जून के मुकाबले बेहतर है जब मामलों में तेजी से वृद्धि हुई थी। उन्होंने कहा कि जून में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने में होम आइसोलेशन की नीति परिवर्तनकारी साबित हुई। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2077 नये मामले सामने आये है। जबकि 2411 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गये है।
वहीं एक दिन में कोरोना संक्रमण से 32 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में कोरोना संक्रमण मामले बढ़ने के कारण दिल्ली के कई हिस्से कंटेनमेंट जोन में बदल रहे है। इसकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है अब इसके आंकड़े बढ़कर 1114 हो गये है। इस नये कोविड मामले को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 93 हजार हो चुके है। जबकि इस संक्रमण से 1 लाख 68 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके है। कोविड महामारी से अब तक दिल्ली में 4599 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में इस समय कोरोना संक्रमण के 20543 सक्रिय मामले है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS