Coronavirus: सत्येन्द्र जैन ने कहा, दिल्ली में हर महीने होगा सीरो सर्वे

Coronavirus: सत्येन्द्र जैन ने कहा, दिल्ली में हर महीने होगा सीरो सर्वे
X
Coronavirus जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ये फैसला किया है कि अब हर महीने सीरो सर्वे करवाएंगे ताकि ये पता चले कि कितने प्रतिशत लोगों को संक्रमण हो चुका है। ये हर महीने के 1 से 5 तारीख के बीच में करवाया जाएगा।

कोराेना पर नियंत्रण पाने और लोगों को संक्रमित हाेने से बचाने के लिए दिल्ली सरकार एक फिर सीरो सर्वे करवाने जा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। साथ ही यह कहा कि दिल्ली के सभी लोग कोरोना से संक्रमित है कई लोग इससे अपने अाप ठीक भी हो चुके है। इसलिए जैन आगे बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने ये फैसला किया है कि अब हर महीने सीरो सर्वे करवाएंगे ताकि ये पता चले कि कितने प्रतिशत लोगों को संक्रमण हो चुका है। ये हर महीने के 1 से 5 तारीख के बीच में करवाया जाएगा। पहले सीरो सर्वे दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में किया गया था। लेकिन अब पूरी दिल्ली में करवाया जाएगा।

जैन ने कहा कि 27 जून से पांच जुलाई के बीच किए गए सीरो-सर्वे के कल नतीजे आए, जिनमें एक चौथाई लोगों में एंटीबॉडी विकसित होने की बात सामने आई, इसका मतलब वे संक्रमित हुए और ठीक हो गए। जिन लोगों के नमूने लिए गए थे, उनमें से अधिकतर लोगों को नहीं पता था कि वे संक्रमित थे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमित होने के बाद ठीक हुए लोगों की पहचान करने और साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए बेहतर नीतियां बनाने के लिए अब और मासकि सीरो-सर्वे करने का फैसला किया है। प्लाज्मा देने के लिए पैसे लेने की खबरों के सवाल पर जैन ने आगाह किया कि प्लाज्मा बेचने और खरीदने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बीते दिन आए सीरो सर्वे ने कई खुलासे किये थे जैसे दिल्ली की करीब 23.48 फीसदी में एंटी बॉडी के लक्षण है, यानी सभी में कोरोना संक्रमण होने का खतरा पता चला।इसके बाद दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से रणनीति में बदलाव करने का विचार विमर्श करेगी की आगे क्या कदम उठाने चाहिए।

सर्वे में यह भी पाया गया कि दिल्ली के ज्यादातर लोग इसके चपेट में नहीं आये है और दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि ऐसे लोगाें को संक्रमण न हो इसलिए हर महीने सीरो सर्वे करवाया जाएगा। भले ही दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मामले कम हो, लेकिन अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि दिल्ली में दोबारा पीक आ सकता है।

Tags

Next Story