Coronavirus: दिल्ली में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में इतने मामले आये सामने

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले में वृद्धि देखने को मिल रही है। फिर से संक्रमण के मामले में तेजी देखने को मिली है। दिल्लीवालें कुछ दिनों चैन से रहने के बाद एक बार फिर से खौफ में जीना शुरू कर चुके है।
कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर आ रही थी संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही थी। जिससे रिकवरी रेट आैर संक्रमण रेट में भी सुधार देखने को मिल रहा था। वहीं मृत्यु दर में भी कमी आ गई है। लेकिन पिछले 24 घंटे में राजधानी में 1404 नये मामले सामने आये है। एक दिन में 1130 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है। वहीं इस बीमारी से संक्रमण से 16 लोगों ने दम तोड़ा है।
दिल्ली में कुल संक्रमण पॉजिटिव मरीजों की बात करे ताे 1 लाख 44 हजार से अधिक हो चुके है। वहीं इस वैश्विक महामारी को 1 लाख 29 हजार से अधिक लोगों ने मात दी हैं।दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से 4098 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली सरकार ने संक्रमण से हो रही मौतों को रोकने के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिये है। जो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ख्ाुद इसकी मॉनेटरिंग कर रहे है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 25 हजार के करीब टेस्ट हुये है। वहीं राजधानी में कोविड अस्पतालों और कोविड सेंटरों में कुल 15000 हजार के करीब बेड उपलब्ध है। होम आइसोलेशन में 5000 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS