Coronavirus: राजधानी में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, जानें 24 घंटे में आये कितने मामले

Coronavirus: राजधानी में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, जानें 24 घंटे में आये कितने मामले
X
Coronavirus: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 130606 है। इनमें से 114875 ठीक हो चुके हैं और महज 11904 मरीज बचे हैं। दिल्ली में महज 9.11 फीसदी सक्रिय मरीज हैं।

देश की दिल्ली में कोरोना वायरस का रफ्तार थमने लगा है। कई दिनों बाद बेहद कम मामले देखने को आज मिले है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.31 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,853 हो गई है। राजधानी में रविवार को संक्रमण के 1075 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है। रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी।

देश में जहां एक दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे है वहीं दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। बीते एक महीने में इन मरीजों की संख्या में आधे से भी ज्यादा की कमी आई है। दिल्ली में इन मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। वहीं, अन्य राज्यों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 130606 है। इनमें से 114875 ठीक हो चुके हैं और महज 11904 मरीज बचे हैं। दिल्ली में महज 9.11 फीसदी सक्रिय मरीज हैं।

नोएडा में 800 कोरोना मरीज लापता

नोएडा के गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित 800 मरीज लापता हो गये हैं। ऐसे में लापता मरीज कहां हैं इन मरीजों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। क्योंकि इन मरीजों ने अपना पता भी गलत दिया हुआ था। अब इनसे कोरोना का विस्तार का खतरा जनपद में बढ़ गया है। अभी तक इन 800 मरीजों की ट्रेसिंग ही नहीं हो पाई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन मरीजों की तलाश में लगी हुई।

Tags

Next Story