दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सत्येंद्र जैन ने दी ये बड़ी जानकारी

Delhi Coronavirus दिल्ली में दो महीने बाद आए सबसे अधिक कोरोना मामले को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों और दिल्ली में आ रहे मामलों में फर्क है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) इस समय क़रीब 10 प्रतिशत है और दिल्ली में 0.5 फीसदी है। हम सतर्क हैं, हमने टेस्टिंग बहुत बढ़ा दी है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। देश के लोगों के लापरवाही बरतनें के कारण कोरोना का विस्फोट हो गया है। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वरना महाराष्ट्र की तरह देश के दूसरे राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) फिर से लगाया जा सकता है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा केस मिले है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 409 नये मामले दर्ज किये गये। जो लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
मौतों की संख्या 11 हजार के करीब
बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,934 पर पहुंच गई। इसके अनुसार बृहस्पतिवार को 409 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,42,439 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी को 585 मामले सामने आये थे जबकि चार जनवरी को 384 मामले दर्ज किये गये थे। इसके बाद 11 जनवरी को 306 मामले और 12 जनवरी को 386 मामले सामने आये थे। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,020 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत है।
लापरवाही नहीं बरतने से फैल रही महामारी
महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को केंद्र ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक'' बताया। उन्होंने 15 से 21 मार्च तक नागपुर में लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि हम ऐसे हालात में पहुंच रहे हैं जहां (कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए) फिर से ये कदम उठाए गए हैं। पॉल ने कहा कि महाराष्ट्र में मामलों में बढ़ोतरी पर हम बहुत चिंतित हैं। इस वायरस को हल्के में नहीं लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS