दिल्ली में कोरोना जांच की संख्या बढ़ी, स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी, यहां पढ़ें

दिल्ली में कोरोना जांच की संख्या बढ़ी, स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी, यहां पढ़ें
X
दिल्ली सरकार का दावा है कि मामलों में बढ़ोतरी दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों के कारण हो रही है। लेकिन हम फिर भी संभी का इलाज और जांच करेंगे। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि हम ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते केस को देखते हुये दिल्लीवासियों का ज्यादा से ज्यादा जांच करवाई जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन 2 हजार के पार आ रहे है। दिल्ली सरकार का दावा है कि मामलों में बढ़ोतरी दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों के कारण हो रही है। लेकिन हम फिर भी संभी का इलाज और जांच करेंगे। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि हम ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।

कल करीब 30,000 टेस्ट हुए थे, आज 35,000 टेस्ट होंगे। कुछ दिनों के लिए हो सकता है कि लगे मामले बढ़ गए हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद मामले कम आएंगे। ऐसे में दिल्ली के लेागों को घबराना नहीं है। दिल्ली में जल्द ही मामले नियंत्रण में कर लेंगे। आपकों बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2509 नये मरीज मिले है। जबकि एक दिन में 1858 लोग अच्छी तरह ठीक होकर अपने घर चले गये है। वहीं 10 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है। जबकि इस महामारी से अब तक कुल मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,481 हो गई। वहीं राजधानी में अब तक इस बीमारी को 1 लाख 58 हजार से अधिक लोगों ने मात दे दी है। दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले भी बढ़कर 16,502 हो गए हैं। वहीं दिल्ली में पिछले दिन 30 हजार से अधिक लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। जिसमें से रैपिड एंटीजन 20 हजार से अधिक करवाये गये है। दिल्ली में अब तक कुल 16,36,518 कोरोना जांच हो चुकी है।

Tags

Next Story