यूपी के हाईटेक जिले में मिले कोरोना संक्रमण के 1188 नये केस, 11 की मौत के साथ प्रदेश में 9वें स्थान पर पहुंचा जिला

यूपी के हाईटेक जिले में मिले कोरोना संक्रमण के 1188 नये केस, 11 की मौत के साथ प्रदेश में 9वें स्थान पर पहुंचा जिला
X
कोरोना की लहर में अब तक संक्रमण से हो चुकी है 300 से भी ज्यादा लोगों की जान। मृत्यु दर में प्रदेश में 9वें स्थान पर पहुंचा गौतमबुद्ध नगर।

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है बीते 24 घंटे 11 संक्रमितों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिले में अभी तक मौत होने का रिकॉर्ड भी 300 पार कर गया है। संक्रमितों के मामले में गौतमबुद्ध नगर प्रदेश के 75 जिलों में मृत्युदर दर में 9वें स्थान पर पहुँच गया है। रिकवरी रेट में जिला सातवां स्थान पर है बीते 24 घंटे में 1331 लोग कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य होकर घर लौट गए । अब तक 44,107 लोग स्वास्थ्य हो कर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि 1188 नए संक्रमित मिलने के साथ अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार 959 हो गया है। सक्रिय दर के मामले में जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर हैं।

कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। आए दिन बड़ी संख्या में मरीज कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1188 नए संक्रमित मिले, जबकि 1331 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए। स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा एक दिन में संक्रमित होने वालों से अधिक रहा। वहीं 11 संक्रमितों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। वहीं जिले में अभी तक मौत होने का रिकॉर्ड भी 300 पार कर गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि कि झुग्गी-झोपड़ी की अपेक्षा हाईराइज सोसायटियों में प्रतिदिन अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार 959 हो गया है। इनमें 44 हजार 107 स्वस्थ हो चुके है और 307 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल 8545 सक्रिय केस हैं। इनमें से वर्तमान में करीब 4700 संक्रमित होम आइसोलेट है। शेष का विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है।

सीएमओ ने बताया कि कोरोना से चेन तोड़ने के लिए विभाग की ओर से प्रयास जारी है। टीमें लगातार घर घर जाकर जांच कर रही हैं। जो भी संदिग्ध सामने आ रहे हैं। उनकी तुरंत जांच कराई जा रही है। यदि किसी के पॉजिटिव होने की पुष्टि होती है तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाता है या होम आइसोलेट कराया जाता है। इसके अलावा इसके अलावा कोरोना महामारी पर कंट्रोल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग विभाग के माध्यम से विभिन्न सेक्टरों गांव और हाय राय सोसाइटी में सैनिटाइजिंग का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है

Tags

Next Story