नोएडा में कोरोना का टीका लगवाने के एक घंटे बाद व्यक्ति की मौत, कारण पता लगाने के लिए डॉक्टरों की टीम गठित

नोएडा में कोरोना का टीका लगवाने के एक घंटे बाद व्यक्ति की मौत, कारण पता लगाने के लिए डॉक्टरों की टीम गठित
X
मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला समय लाल सेक्टर 37 के पास निठारी गांव में रहता था। घर पहुंचने तक वह सामान्य था, लेकिन पानी पीने के बाद हालत बिगड़ गई।

नोएडा में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने के कुछ समय बाद ही 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। आला अधिकारियों को जब इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी। यह टीम पोस्टमार्टम करके यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि मौत का वास्तविक कारण क्या रहा। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला समय लाल सेक्टर 37 के पास निठारी गांव में रहता था। 49 वर्षीय समय लाल मंगलवार को सुबह करीब दस बजे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल गया था। सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी के हवाले से बताया गया कि समय लाल ने मेडिकल हिस्ट्री में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया था कि उसे हाई ब्लड प्रेशर और एनजाइना जैसी बीमारियां हैं।वैक्सीनेशन के समय उसका ब्लड प्रेशर सामान्य था, लिहाजा उसके नाम के आगे कोमोरबिडीज लिखकर 45 साल से ऊपर के लोगों की वैक्सीनेशन लिस्ट में शामिल कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक समय लाल को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया और सब कुछ सामान्य लगने पर उन्हें घर जाने के लिए अनुमति दे दी गई। उनके मुताबिक समय लाल का घर अस्पताल के पास ही है। वह पैदल ही अपने घर की ओर गए थे।

फिर ऐसा क्या हुआ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल से घर जाने के बाद समय लाल ने 14 साल की बेटी से पीने का पानी मांगा। पानी पीने के बाद ही वो जमीन पर गिर गए। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने समय लाल को मृत घोषित कर दिया। सीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरो की एक टीम गठित कर दी गई है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

Tags

Next Story