नोएडा में चलेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, लोगों में उत्साह

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) और नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) के बीच यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने देश की पहली पॉड टैक्सी (Pod Taxy) चलाने की योजना बनाई है। इसकी डीपीआर केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Port Rail & Ropeway Corporation Limited) ने बनाई है, जो यमुना प्राधिकरण से पास हो चुकी है। जेवर एयरपोर्ट और प्रस्तावित नोएडा फिल्म सिटी के बीच यमुना प्राधिकरण देश की पहली पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई है। प्रशासन की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप (Public Private Patnership) परियोजना के लिए गठित वैल्युवेशन कमिटी भी डीपीआर (DPR) की स्टडी कर चुकी है। इसे पास करने से पहले कमिटी ने कहा था कि जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, वहां की स्टडी कराई जाए। उसके फायदे-नुकसान के बारे में पता किया जाए, तब इस पर आगे काम किया जाएगा।
Also read- पहलवानों के प्रदर्शन में खाप पंचायतों की एंट्री, 7 को करेंगे दिल्ली कूच
फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलेगी ये टैक्सी
जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, उनकी रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण ने डीपीआर बनाने वाली कंपनी से मांगी थी। बुधवार को यमुना प्राधिकरण की आयोजित बैठक में इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट पेश की। वहां पर लोगों को यह सुविधा 18 घंटे मिलती है। इन देशों में पॉड टैक्सी पांच किमी लंबे कॉरिडोर में चलती है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी और निर्माणाधीन जेवर हवाई अड्डे के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी की सुविधा 18 घंटे तक मिल सकती है। अब यमुना प्राधिकरण अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार के पास भेजेगी। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद मई महीने के अंत तक इस मसले पर यमुना प्राधिकरण की एक बैठक हो सकती है। बैठक में फैसले के बाद इसे डेवलप करने वाली कंपनी के चयन के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। टेंडर निकालने के बाद दो महीने में डेवलपर कंपनी का चयन हो जाएगा।
Also read- पत्नी से अवैध संबंधों के शक में सुआ घोंपकर युवक की हत्या
14.6 किमी लंबा होगा कॉरिडोर
नोएडा फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी इलाके के औद्योगिक सेक्टर (Industrial Sector) को भी आपस में जोड़ेगी। इसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें सेक्टर 29, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अप्रैल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क, सेक्टर 21 आदि स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी। एक पॉड टैक्सी में एक बार में 8 यात्री बैठ सकेंगे और 13 यात्री खड़े होकर सफर कर पाएंगे। इसका किराया 8 रुपये प्रति किमी की दर से तय होने की संभावना है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS