व्यापार के नाम पर बुजुर्ग से ठगे 30 लाख, पैसा मांगने पर महिला ने दी इस केस में फंसाने की धमकी

नई दिल्ली के सीमापुरी थाना इलाके में कारोबार के नाम पर 62 साल के एक बुजुर्ग के साथ 30 लाख रुपये की ठगी हो गई। इतना ही नहीं बुजुर्ग ने जब आरोपी दंपति से रुपये वापस मांगे तो महिला ने बुजुर्ग को छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित भुवनचंद पांडेय (62) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने रेस्टोरेंट चलाने वाले एक दंपती को रुपये कारोबार में लगाने के लिए दिए थे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक भुवनचंद पांडेय डीडीए जनता फ्लैट, जीटीबी एंक्लेव में सपरिवार रहते हैं। भुवनचंद एक न्यूज एजेंसी से सेवानिवृत हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई सालों से अपने एक दोस्त के साथ दिलशाद गार्डन स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने जाया करते थे। यहां उनकी मुलाकात रेस्टोरेंट मालिक दीपक और उसकी पत्नी नीतू से हुई। भुवनचंद की दंपति से अच्छी पहचान हो गई।
बातचीत के दौरान आरोपी दीपक को पता चला कि भुवनचंद के पास पीएफ की मोटी रकम हैं। इसके बाद दंपति ने भुवनचंद की रकम हड़पने की योजना बनाई। भुवनचंद का विश्वास जीतने के लिए वर्ष 2019 में दीपक ने भुवनचंद से दस दिन के लिए 50 हजार रुपये उधार लिये। रुपये लेने के बाद महज आठ दिन में दीपक ने भुवनचंद के रुपये लौटा दिये। इससे भुवनचंद को दीपक पर विश्वास हो गया।
भुवनचंद का विश्वास जीतने के बाद आरोपी दीपक ने भुवनचंद को लालच दिया कि वह दोनों मिलकर एक नया रेस्टोरेंट व मुर्गी फॉर्म खोल सकते हैं। इस पर भुवनचंद उनके झांसे में आ गए। भुवनचंद ने आरोपियों को 30 लाख रुपये कारोबार करने के लिए दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने न तो रेस्टोरेंट खोला और न ही मुर्गी फॉर्म। इसके बाद भुवनचंद दीपक के घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
दीपक घर से गायब था। दीपक की पत्नी नीतू से पूछा गया तो उसने बताया कि वह अकेले रुपये लेकर भाग गया। वह मकान बेचकर उनके रुपये वापस कर देगी। रुपये मांगने पर नीतू ने भुवनचंद को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रुपये भूल जाने के लिए कहने लगी। इसके बाद भुवनचंद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS