श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर कोर्ट में वकीलों ने किया प्रदर्शन

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर कोर्ट में वकीलों ने किया प्रदर्शन
X
साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत अवधि पांच दिन और बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसका ‘नार्को टेस्ट' कराने की भी अनुमति पुलिस को दे दी है।

नई दिल्ली। साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत अवधि पांच दिन और बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसका 'नार्को टेस्ट' कराने की भी अनुमति पुलिस को दे दी है। उधर आरोपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग से नाराज वकीलों ने अदालत परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पुलिस आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले में पुलिस की याचिका को स्वीकार करते हुए रिमांड अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

पुलिस का तर्क था कि उसे हिमाचल और उत्तराखंड लेकर जाना है। इसके साथ ही उसके गुरुग्राम ऑफिस में भी पुलिस जाएगी। वहां पर उसके बॉस और सहकर्मियों से पूछताछ होगी। वहीं बृहस्पतिवार को सैंकड़ों वकीलों ने भी आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। साकेत जिला अदालत में प्रैक्टिस करने वाले लगभग 100 अधिवक्ता दोपहर करीब तीन बजे अचानक से इकट्ठा हो गए, जब उन्हें पता चला कि आरोपी को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को मौत की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों में से एक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदर्शन आरोपी के जघन्य अपराध के खिलाफ किया गया है। उन्होंने कहा, हम मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। इस मामले की त्वरित अदालत में शीघ्र सुनवाई होनी चाहिए। पुलिस वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उसकी पेशी करेगी तो इसका मतलब है कि उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी को लेकर पुलिस का अदालत में तर्क था कि आरोपी को उपद्रवियों और धार्मिक समूहों से भी धमकी मिल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुये न्यायाधीश ने पुलिस के आवेदन को स्वीकार कर लिया।

Tags

Next Story