दिल्ली में फिर तेजी से एक्टिव हुआ कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 1118 नए मामले, पढ़ें रिपोर्ट

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी आ रही है। मंगलवार को जारी की गई दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से आकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1118 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते कई दिनों से रोजाना कम से कम 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 1118 नए कोरोना मरीज सामने आए। जबकि सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा 82 फीसदी बढ़ गया। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 614 मामले मिले। जबकि इस दौरान दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
#COVID19 | Daily cases in Delhi cross 1000; 1118 cases, 500 recoveries and 2 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 14, 2022
Active cases 3177 pic.twitter.com/9nMwlWoos0
वहीं राजधानी में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3177 हो गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.50 फीसदी पहुंच गई है। पिछले 1 हफ्ते से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली। जबकि देश में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,594 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 50,548 पहुंच गई है। बीते एक दिन पहले ही 4,035 लोगों की अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
बीती 11 जून को पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ 795 मामले सामने आए। तब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2247 हो गई थी। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई थी। इस दौरान 556 मरीज ठीक हुए। तब दिल्ली में 1360 मरीज होम आइसोलेशन में थे। जबकि दिल्ली के अस्पतालों में कुल 92 मरीज भर्ती थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS