Covid Rules Violation: कोरोना का दिल्ली मार्केट पर कहर, अगले आदेश तक जनपथ बाजार बंद

दिल्ली में कोरोना का कहर बाजारों पर देखने को मिल रहा है। तीसरी लहर को लेकर दिल्ली सरकार सख्त हो चुकी है। इस सिलसिले में किसी भी बड़ी मार्केट में कोरोना के नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के गाइडलाइंस का पालन नहीं करने की वजह से सोमवार को जनपथ बाजार अगले आदेश तक बंद कर दिया। एक आदेश में यह जानकारी दी गई।
पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
आदेश में दिल्ली सरकार ने कहा कि डीडीएमए के आदेश का उल्लंघन करने और कोरोना फैलने से रोकने के लिए उपयुक्त बर्ताव संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण जनपथ बाजार को अगले आदेश तक बंद किया जाता है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के निदेशक (प्रवर्तन) और कनॉट प्लेस के थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि वे आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करवाएं और अनुपालन रिपोर्ट दें।
डीडीएमए ने कई बाजारों के खिलाफ की कार्रवाई
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण दिल्ली में 19 अप्रैल से 30 मई तक लॉकडाउन लगा था। दिल्ली सरकार की दिल्ली को फिर से खोलने की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत सात जून से बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी। कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर डीडीएमए ने हाल के हफ्तों में लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, कमला नगर, सरोजिनी नगर के बाजारों और सदर बाजार तथा करोल बाग के बाजारों के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS