दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर फिर शुरू होगी कोरोना जांच- मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसको लेकर दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर (Delhi Noida Border) पर कल से एक बार फिर से कोरोना की रैंडम जांच की शुरू की जाएगी। ताकि शहरों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। साथ ही पॉजिटिव रेट (Positive Rate) का आकलन किया जा सके। इसके लिए यात्रियों की किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। रोजाना अलग-अलग तीन से चार स्थानों पर नमूने लिए जाएंगे। कोविड को लेकर जिला प्रशासन नई गाइडलाइन (Covid Guidelines) जारी करेगा जिसके लिए आज डीएम आवास पर बैठक बुलाई गई है। उधर, राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मॉल, सिनेमाघरों, साप्ताहिक बाजारों, मेट्रो सेवाओं और धार्मिक स्थानों को संक्रमण फैलाने वाले सबसे संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए सभी जिलाधिकारियों इन जगहों पर कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों को लागू करने का प्रयास तेज करने का निर्देश दिया है।
कम मामले वाले इलाकों में भी की जाए निगरानी
अधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मामले कम हैं, वहां भी गहन निगरानी की जानी चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि आम तौर पर जनता के लिए जांच, निगरानी, पृथकवास, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार और विशेष रूप से साप्ताहिक बाजारों, वाहनों, मॉल, सिनेमाघरों, धार्मिक और सामाजिक सभा और बैंक्वेट हॉल में जाने वाले लोगों के लिए समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। साप्ताहिक बाजार, सिनेमाघर, मॉल, मेट्रो सेवा, धार्मिक स्थल आदि जैसे कई सुपरस्प्रेडर क्षेत्र हैं। सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को इन क्षेत्रों में दिशानिर्देशों को लागू करने के अपने प्रयासों और आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) अभियान को तेज करना चाहिए।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि
संभागीय आयुक्त ने डीएम को व्यक्तिगत रूप से इन गतिविधियों की निगरानी करने और इन प्रयासों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तेज करने के लिए कहा है। आदेश में कहा गया है कि पिछले दो हफ्तों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है और संक्रमण दर भी बढ़ रही है। उसमें कहा गया कि यह देखा गया है कि आम जनता के बीच कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया जा रहा है। डीडीएमए ने आदेश दिया था कि होली और नवरात्रि जैसे आगामी त्योहारों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोई सार्वजनिक उत्सव और सभा नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS