सामूहिक बलात्कार में 10 साल से फरार इनामी गिरफ्तार

सामूहिक बलात्कार में 10 साल से फरार इनामी गिरफ्तार
X
Delhi News: सामूहिक बलात्कार में 10 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी सूरज को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी राजस्थान के जालौर जिले का रहने वाला है। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Delhi News: दिल्ली में सामूहिक बलात्कार (gang rape) की घटना में शामिल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच (crime branch) ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 10 साल से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित (reward announced) हो चुका था। आरोपी सूरज राजस्थान के जालौर जिले (Jalore district of Rajasthan) का रहने वाला है। पुलिस ने इसे 850 किलोमीटरदूर जालौर से ही पकड़ा।

स्पेशल सीपी रविंद्र यादव (Special CP Ravindra Yadav) के अनुसार उत्तरी रेंज-2 की टीम ने कंझावाला थाने (Kanjhawala Police Station) के सामूहिक बलात्कार केस के आरोपी की तलाश में थी। यह केस 2013 में दर्ज हुआ था। हाल ही में केस की देखरेख में एसीपी नरेंद्र सिंह, इस्पेक्टर संदीप तुषीर, सब इंस्पेक्टर सचिन, दीपेंद्र सिंह मलिक, एएसआई प्रदीप गोदारा, हेड कांस्टेबल नवीन और कांस्टेबल कृष्ण की टीम को इसके बारे में इनपुट मिला था। टैक्नीकल सर्विलांस (technical surveillance) की मदद से आरोपी के जालौर में छिपे होने की सूचना मिली थी।

पुलिस टीम दिल्ली से 850 किलोमीटर का रास्ता तय करके वहां पहुंची और ट्रैप लगा इसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इसने अपने एक और जानकार के साथ मिलकर एक लड़की के साथ उसके घर में घुसकर वारदात की थी। साथी शंकर गिरफ्तार हो चुका था। लेकिन सूरज 10 साल से लगातार फरार चल रहा था।

Also Read: Delhi : पति-पत्नी ने जहरीली पदार्थ खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा...

Tags

Next Story