बैंड बाजा बारात गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, शादी समोराह में गेस्ट बनकर जाते और उड़ा देते थे ज्वेलरी और कैश

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने बैंड बाजा बारात गैंग में शामिल एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखता है, जो शादी समारोह में जाकर चोरी की वारदात करता था। इनके पकड़े जाने पर दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद में के छह केस पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इनके पास से 63 हजार रुपए, एक सोने की चैन, एक बैग और आई 10 कार बरामद की है। गैंग के सरगना ने बच्चे के पिता को एक साल में दस से बारह लाख रुपए देने का लालच दे रखा था। बकायदा, इस बच्चे को शादी में बैग उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी।
स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविन्द्र यादव ने बताया दिल्ली एनसीआर में शादी समारोह में चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी थीं। इसे देखते हुए इंस्पेक्टर दलीप कुमार की टीम को विशेष रुप से इस गैंग को पकड़ने के काम में लगाया गया था। लिहाजा, पुलिस टीम ने शादी समारोह की वीडियो फुटेज का विश्लेषण कर तीनों संदिग्धों की पहचान की। जांच में पता चला कि आरोपी शादी में गेस्ट बनकर जाते थे। वहां पहले खाना खाते और चोरी के लिए सही समय का इंतजार करते। अच्छे कपड़े पहनकर जाने से उन पर कोई शक भी नहीं करता था।
जैसे ही उन्हें मौका मिलता तभी वे शगून व ज्वेलरी और कैश वाला बैग लेकर फरार हो जाते। पुलिस को जानकारी मिली यह गैंग राजगढ़ मध्यप्रदेश से संबंध रखता है। टैक्नीकल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस ने नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। गैंग के सरगना ने बताया वे शादी के सीजन में दिल्ली एनसीआर में आकर वारदात करते थे। वह अपने गांव के नौ से पंद्रह साल के किशोरों को अपने गैंग में रखता था। इसके लिए उसके पिता को साल में दस से बारह लाख रुपए तक देने का वादा किया जाता था। यह रकम उन्हें तीन चार किस्तों में दी जाती थी। किसी समारोह में जाने के दौरान बच्चे के साथ एक महिला भी होती थी। ताकि वे मां बेटे लग सके और कोई उन पर शक ना करें। आरोपियों के नाम सोनू (24) व किशन (22) है। इससे पहले किशन दिल्ली में ही दो मामलों में शामिल रह चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS