जानें क्यों मरीज ने डॉक्टर को चाकू से गोदा, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

जानें क्यों मरीज ने डॉक्टर को चाकू से गोदा, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत में डॉक्टर को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डॉक्टर की तरफ से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida Crime नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में रेलवे रोड पर क्लीनिक (Clinic) चलाने वाले एक डॉक्टर (Doctor) के क्लीनिक में घुसकर एक व्यक्ति ने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस (Noida Police) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि रेलवे रोड (Railway Road) पर अजय शर्मा का क्लीनिक है। शनिवार सुबह एक युवक उन्हें अपना दांत दिखाने गया। क्लीनिक पर भीड़ थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने आरोपी से कहा कि वह कुछ देर बाद उसे देखेंगे। इस बात से गुस्साए युवक ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत में डॉक्टर को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डॉक्टर की तरफ से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गो हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

नोएडा ने शुक्रवार रात को एक सूचना के आधार पर गो वध के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिक-अप वैन में भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बीती रात को थाना फेस- 3 पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एएक वाहन में गोमांस भरकर ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चेकिंग शुरू की। पुलिस ने पिक-अप वैन पर शक होने पर उसकी जांच की तो उसके अंदर भारी मात्रा में गोमांस मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन में सवार दो भाई- आमिर और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग गोवध के बाद गोमांस बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।

कोविड-19 के 124 नये मामले सामने आए

नोएडा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 471 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 443 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के 124 मरीज मिले। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों और घरों में एकांतवास में 1,471 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 62,288 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं जिनमें से 60,272 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद जनपद में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 443 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले घटे हैं। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने तथा साफ सफाई का ध्यान रखने के अलावा जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की है।

मासिक तनाव के चलते अधेड़ ने आत्महत्या की, युवती ने खाया जहर

नोएडा के मोरना गांव में एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मोरना गांव निवासी 21 वर्षीय काजल ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर जहर खा लिया। उसके पिता ने गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-3 क्षेत्र के परथला गांव में भी 40 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते पंखे लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गाजियाबाद के किन्नरों के दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस ने की कार्रवाई

गाजियाबाद में अजीब मामला सामने आया है। एक दूसरे के इलाके में बधाई वसूलने को लेकर गाजियाबाद के किन्नरों के दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। मसूरी थाना क्षेत्र के डासना की आनंद विहार कॉलोनी निवासी किन्नर का आरोप है कि उसके इलाके में बधाई का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के किन्नर ने अपने साथियों के साथ उसके घर पर पथराव कर दिया, जिसमें एक किन्नर घायल हो गई। इसके अलावा आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। डासना की आनंद विहार कॉलोनी निवासी किन्नर आयशा का कहना है कि किन्नरों के नियमों के अनुसार उसे बालाजी एनक्लेव गोविंदपुरम का इलाका बधाई मांगने के लिए आवंटित है।

Tags

Next Story