कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का बड़ा भाई दिल्ली से गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का बड़ा भाई दिल्ली से गिरफ्तार
X
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में करीब 18 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी दिल्ली के पटपड़गंज के शशि गार्डन क्षेत्र से हुई है।

ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वह कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी है जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर से 45 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में करीब 18 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी दिल्ली के पटपड़गंज के शशि गार्डन क्षेत्र से हुई है।

बच्ची के साथ दष्कर्म करने का प्रयास

नोएडा इलाके के सेक्टर 49 में रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने रविवार की रात दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पांच साल की बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाला अनंत मालिक नामक व्यक्ति रविवार की रात बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया।

पिता ने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को निर्वस्त्र कर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था कि तभी वह मौके पर पहुंचा। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज अदलत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Tags

Next Story