साइबर पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, जल्द और सस्ते लोन के चक्कर में फंसते थे लोग

नई दिल्ली। जल्द और सस्ता लोन लेन के लालच के चक्कर में कई बार लोग जालशाजों के चुंगल में फंस जाते हैं। ऐसे ही जालशाजों को साइबर सेल ने पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा और सस्ता लोन का लालच देकर लोगों को जल में फंसाकर उन्हें बेवकूफ बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए उत्तरी जिला के साइबर सेल थाना की पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है। फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस टीम ने 188 मोबाइल 130 सिम कार्ड के अलावा लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किए हैं, जो फर्जीवाड़ा में इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में साइबर सेल थाना के एसएचओ पवन तोमर, इंस्पेक्टर संदीप श्रीवास्तव सब इंस्पेक्टर रिचा हेड कांस्टेबल पंकज और सीमा की टीम ने इसे बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा करने में कामयाबी पाई है।
लगभग 2 साल से यह गोरखधंधा चला रहा था
पुलिस के अनसुार अभी तक की पूछताछ में पता चला कि फर्जीवाड़ा गैंग का मास्टरमाइंड फैजल है, जो लगभग 2 साल से यह गोरखधंधा चला रहा था। यह गैंग पहले लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर कॉल करता था। जब वह मना करते तो, उन्हें लोन का ऑफर देता था। सस्ते लोन के चक्कर में लोग झांसे में आ जाते थे। यह गैंग उनसे पहले इंश्योरेंस पॉलिसी कराने के लिए कहता, फिर उस इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे प्रोसेसिंग फी और दूसरे कई तरह के चार्जेस के बहाने लाखों की ठगी करता।
टीम ने छापा मारकर इस कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह की ठगी से संबंधित एक शिकायत लगभग 10-12 दिन पहले उत्तरी जिला के साइबर थाना की टीम को मिली थी। उस मामले में फिर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और फिर टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर इस फर्जीवाड़े का पुलिस टीम को पता चला। पूरी पुलिस टीम ने छापा मारकर इस कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया और एक-एक करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाकी आगे की ओर कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है। यह भी पता चला है, कि इस फर्जीवाड़ा का शिकार कई अलग-अलग राज्यों के लोग भी हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS