Delhi Cyber Crime: एक शख्स को लगा 50 लाख का चूना, बिना OTP साझा किए वारदात को दिया अंजाम, जानिए कैसे...

Delhi Cyber Crime: एक शख्स को लगा 50 लाख का चूना, बिना OTP साझा किए वारदात को दिया अंजाम, जानिए कैसे...
X
साइबर क्राइम करने वाले ठगों ने एक व्यक्ति को 50 लाख का चूना लगा दिया। ताज्जुब की बात तो यह है कि पीड़ित ने किसी के साथ ओटीपी भी साझा नहीं किया था। पीड़ित ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पढ़िए बिना ओटीपी शेयर किए कैसे हुई ठगी...

साइबर क्राइम करने वाले ठगों ने एक व्यक्ति को 50 लाख का चूना लगा दिया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि उसने किसी के साथ ओटीपी नंबर साझा नहीं किया फिर भी बैंक अकाउंट से 50 लाख रुपये निकल गए। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस वारदात को अंजाम देने वाले ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

राजधानी दिल्ली में बिना ओटीपी मांगे ही एक शख्स के बैंक अकाउंट से 50 लाख उड़ा दिए। दरअसल, पीड़ित के मोबाइल पर कुछ दिन पहले शाम के करीब 7 बजे कॉल आया। इसके बाद एक के बाद एक कॉल रात 8.45 बजे तक आते ही रहे। साइबर बदमाशों ने बार-बार मिस्ड कॉल के साथ-साथ ब्लैंक एसएमएस भेजकर ओटीपी डायवर्ट कर लिया। शख्स ने कॉल को नजरअंदाज कर दिया। क्योंकि कॉल करने वाला व्यक्ति कोई जवाब नहीं दे रहा था।

इसके कुछ समय के बाद जब उन्होंने अपना फोन चेक किया, तो करीब 50 लाख के आरटीजीएस (इंस्टेंट फंड ट्रांसफर) ट्रांजैक्शन के मैसेज आए थे। जिसमें से करीब 12 लाख रुपये भास्कर मंडल नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। जबकि 4.6 लाख रुपये अविजीत गिरी नाम के शख्स के खाते में गए। इसके अलावा करीब 10-10 लाख रुपये दो अन्य खातों में भेजे गए थे। बाकि अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए।

झारखंड के जामताड़ा का है मास्टरमाइंड

पीड़ित व्यक्ति ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बताया कि इस ठगी का मास्टरमाइंड झारखंड के जामताड़ा इलाके का रहना वाला है। आरोपी ने कुछ पैसों का लालच देकर आम आदमी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए होंगे। मामले में अधिकारियों ने बताया कि यह एक तरह का अकाउंट टेकओवर फ्रॉड है। जो ज्यादातर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टू-स्टेप वेरिफिकेशन को टारगेट करता है।

Tags

Next Story