बीएमडब्लयू कार की टक्कर से साइकिलिस्ट की मौत, दिल्ली गुरुग्राम हाइवे पर हुआ हादसा

नई दिल्ली। वसंतकुंज नार्थ थाना एरिया में दिल्ली गुरुग्राम हाइवे पर महिलापुल पुर फ्लाईओवर के नजदीक रविवार सुबह बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से 50 वर्षीय साइकिलिस्ट शुबेंदू चटर्जी की मौत हो गई। वह गुरुग्राम के सेक्टर 49 में रहते थे। पुलिस ने इस हादसे के मद्देनजर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से चालक संतुलन खो बैठा जिससे अनियंत्रित कार ने शुबेंदू की साइकिल को टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी मनोज सी के मुताबिक रविवार सुबह पीसीआर कॉल के जरिए वसंतकुंज नार्थ थाने को इस घटना की सूचना मिली। पुलिस महिपालपुर फ्लाईओवर से धौलाकुंआ की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंची, वहां एक बीएमडब्लयू कार और साइकिल एक्सीडेंटल हालत में मिली। मौके पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हादसे के वक्त कार का टायर फट गया था। इस कारण चालक गाड़ी को कंट्रोल में नहीं रख सका। जिसके बाद कार ने साइकिलिस्ट को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद गंभीर रुप से जख्मी हुए शख्स को कार चालक ही अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से सुबेंदु बनर्जी के परिवार के लोग दिल्ली सफदरजंग अस्पताल पहुंच गए हैं। उद्यमी सुबेंदु को साइकिलिंग का शौक था। इसलिए वह हर रविवार को फुर्सत के कुछ क्षण निकाल कर साइकिलिंग किया करते थे। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279 और 304ए की धारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। बरहाहल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सड़क पर साइकिल चलाते समय बरतें सावधानी
सड़क पर साइकिल चलाते वक्त हमेशा साइकिल लेन में ही चलें। सड़क पर अगर साइकिल लेन नहीं है तो हमेशा बांयी तरफ किनारे पर चलें। ताकि बाकी वाहन आसानी से ओवरटेक कर दांयी तरफ से निकल जाए। साइकिल को चलाने के लिए पूरी तैयारी के साथ निकलें। इसके लिए कई आवश्यक सामान जैसे गलव्स, हेलमेट, घुटनों व कोहनी के गार्ड आदि बेहद जरुरी है। यातायात नियमों का पालन जरूर करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS