डीसीडी कर्मियों ने जेबकतरा पकड़ा, महिलाओं ने चप्पलों से की पिटाई

डीटीसी व कलस्टर बसों दिल्ली सिविल डिफेंस (डीसीडी) कर्मी के तैनात होने के बाद महिलाओं से छेड़छाड़ और जेबतराशी के मामलों में भी कमी आई है। डीसीडी कर्मियों ने कई बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है। कई मामलों में तो दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली सरकार ने डीसीडी कर्मियों को सम्मानित भी किया है। ताजा मामला खजूरी चौक का है। यहां दो जेबतराशों ने बस में सवार एक यात्री का फोन जेब से निकाल लिया।
बस की आगे की सीट पर बैठे डीसीडी कर्मी ने यह घटना देख ली और उसे तुरंत मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी। पीसीआर के मौके पर आने के बाद डीसीडी कर्मी मिलन ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और पीड़ित का फोन उसे सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बस रुट नंबर 165 कलस्टर बस आनंद विहार से बुराड़ी क्रासिंग जा रही थी। जैसे ही बस खजूरी चौक पर पहुंची। यहां एक युवक एक महिला के साथ बस में सवार हुआ। इसी दौरान दो जेबतराशों ने उसकी जेब से फोन निकाल लिया। युवक को घटना के बारे में पता ही नहीं चला।
लेकिन बस की आगे की सीट पर बैठे डीसीडी कर्मी ने तुरंत होम गार्ड की मदद से दोनों जेबतराशों को दबोच लिया। इसी बीच एक जेबतराश खुद को उसने हाथ से छुटाकार भाग गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़े गए जेबताश की बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
महिलाओं ने चप्पलों से भी मारा
आरोपी के पकड़े जाने के बाद मौके पर भीड़ लग गई। इस दौरान कुछ महिलाओं ने उसकी चप्पल से भी पिटाई की। इस दौरान आरोपी महिलाओं से मांफी मांगता रहा और फिर से अपराध न करने की बात कहने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS