Manipur Violence: डीसीडब्ल्यू ने रिपोर्ट भेजकर की मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Manipur Violence: डीसीडब्ल्यू ने रिपोर्ट भेजकर की मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
X
Manipur Violence: दिल्ली महिला आयोग की डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा के पीड़ित लोगों से मुलाकात करने पिछले हफ्ते पूर्वोत्तर राज्य गई थीं। वहां उन्होंने अंतरिम सिफारिशों को सूचीबद्ध करते हुए एक रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को भेजी है। पढ़िए पूरी खबर...

Manipur Violence: दिल्ली महिला आयोग डीसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को भेजी गई एक रिपोर्ट में मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने और राज्य में झड़पों की जांच करने के लिए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने की अंतरिम सिफारिश की है। डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW President Swati Maliwal) मई से मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा के पीड़ित लोगों से मुलाकात करने पिछले हफ्ते पूर्वोत्तर राज्य गईं थी। उन्होंने अंतरिम सिफारिशों को सूचीबद्ध करते हुए एक रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजी है।

जानें रिपोर्ट में क्या कहा

राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा तथा दो समुदायों के बीच ध्रुवीकरण को देखते हुए भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद 356 के अनुसार राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। प्रशासन निष्पक्ष व्यक्तियों द्वारा चलाए जाने की आवश्यकता है, जिन पर दोनों समुदाय भरोसा कर सकें। अंतरिम सिफारिशों के रूप में डीसीडब्ल्यू ने कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और जातीय झड़प तथा सरकार की प्रतिक्रिया की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी गठित की जानी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तथा केंद्रीय मंत्रियों को तत्काल राज्य का दौरा करना चाहिए।

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले में SC सख्त, DGP को जारी किया समन, सोमवार को होना होगा पेश

Tags

Next Story