DDA Housing Scheme 2021: दिल्ली में डीडीए फ्लैट के लिए 2 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन, यहां पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी जानकारी

दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) द्वारा 2 जनवरी 2021 से नए फ्लैटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। नये साल से आप भी अपने घऱ का सपना पूरा कर सकते हैं। डीडीए के मुताबिक, 2 जनवरी से हाउसिंग स्कीम 2021 लॉन्च होने जा रही है। जिसके अंदर कुल 1175 फ्लैट बेचने के लिए रखे जाएंगे। यह फ्लैट्स जसोला में 3 बेडरूम के 200 और द्वारका में 2 बेडरूम के 700 फ्लैट शामिल हैं।
डीडीए ने पिछले साल मार्च में हाउसिंग स्कीम में 17,922 फ्लैट बिक्री के लिए रखे थे। लेकिन 10,294 फ्लैट्स के लिए ही ड्रॉ निकाला गया। इन फ्लैट्स की कम से कम कीमत 25 लाख रुपये से होगी। एमआईजी फ्लैट्स की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये होगी जबकि एचआईजी की कीमत 2.2 करोड़ रुपये के आसपास होगी।
जल्द ही उपराज्यपाल के सामने रखा जाएगा प्रस्ताव
डीडीए के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना की सारी तैयारी हो चुकी है और जल्दी ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाली अथॉरिटी की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इस योजना के अनुसार बेचने वाले सभी फ्लैट तैयार हैं। डीडीए ने इस स्कीम को लॉन्च करने के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। अधिकारी ने बताया कि इस बार ऑफर किए जा रहे सारे फ्लैट जसोला और द्वारका में अच्छी लोकेशन पर हैं। इस बार केवल एचआईजी और एमआईजी फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं।
डीडीए ने बनाया नया सॉफ्टवेयर
पिछली स्कीम में 1 बेडरूम वाले फ्लैट्स को लोगों ने ज्यादा भाव नहीं दिया था। यही वजह है कि इस बार 1 बेडरूम वाले फ्लैट्स शामिल नहीं किए गए हैं। हालांकि द्वारका के करीब मंगलापुरी में स्थित ईडब्ल्यूएस कैटगरी के 275 फ्लैट इसमें शामिल हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए हाउसिंग स्कीम पूरी तरह ऑनलाइन होगी। यह स्कीम ज्यादा लंबे समय तक खुली रहेगी ताकि सैंपल फ्लैट देखने के लिए भीड़भाड़ न हो। डीडीए ने हाउसिंग स्कीम के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS