DDA Plots Auction: डीडीए प्राइम लोकेशन में प्लॉट, सीएनजी साइट सहित मोबाइल टावर की करेगा ई-नीलामी

DDA Plots Auction: दिल्ली में अपना घर, अपना दुकान, अपना प्लॉट या कहें कि अपनी संपत्ति का सपना लगभग यहां रहने वाला हर व्यक्ति देखता है। ऐसे ही सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) लोगों के लिए एक और ई नीलामी योजना लेकर आई है, जिसमें कई स्थल शामिल हैं।
डीडीए द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, प्राइम प्लाट में सीएनजी साइट, बनी हुई दुकानें, कियोस्क एवं मोबाइल टावर आदि साइटों के लिए 50 सांस्थानिक प्लॉटों की मेगा ई-नीलामी के 18वें फेज की घोषणा की है। डीडीए ने बताया कि इस ई-नीलामी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आगामी छह नवंबर से खुलेगी।
डीडीए के अनुसार, ई-नीलामी में रोहिणी में 20 धार्मिक साइट (लीज होल्ड आधार पर) और फ्री होल्ड आधार पर 12 औद्योगिक प्लॉट, 46 आवासीय प्लॉट, दो समूह आवास प्लॉट, 28 व्यावसायिक प्लॉट और 19 छोटे आकार के आवासीय प्लॉट भी शामिल हैं। डीडीए द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इनके अलावा, वार्षिक लाइसेंस फीस पर दो सीएनजी ग्रीन फ्यूल साइट और चार गैस गोदाम, मासिक लाइसेंस फीस पर 145 फ्री होल्ड निर्मित दुकानें, 13 फ्रीहोल्ड जनक प्लेस शॉप, 15 कियोस्क, 16 मोबाइल टावर साइट और 105 फंक्शन साइट के लिए भी बोली आमंत्रित की गई है।
यह भी पढ़ें:- Raghav Chadha Bungalow Row: राघव चड्ढा नहीं होंगे बेघर, दिल्ली HC ने सरकारी बंगला खाली करने का फैसला किया रद्द
नीलामी के लिए डीडीए द्वारा सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगह विज्ञापन में क्यूआर कोड दिया है को स्कैन कर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बगैर रजिस्टर किसी भी व्यक्ति, संस्था हिस्सा नहीं ले सकेगी। बोली केवल ऑनलाइन ई-नीलामी में भाग लेने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य है। डीडीए ने संभावित बोलीदाताओं की शंकाओं का समाधान करने और उनके डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त व पंजीकरण, प्रशिक्षण में सहायता प्रदान करने हेतु विकास सदन आईएनए के नागरिक सुविधा केंद्र में एक हेल्प डेस्क भी शुरू किया है। इस हेल्प डेस्क पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 से शाम 5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इन संपत्तियों की ऑनलाइन बोली तीन दिनों के लिए अलग अलग दिन में होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS