DDMA का आदेश, Kumbh मेले से लौटने वाले दिल्ली के लोगों को 14 दिन तक रहना होगा क्वारंटीन, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

DDMA का आदेश, Kumbh मेले से लौटने वाले दिल्ली के लोगों को 14 दिन तक रहना होगा क्वारंटीन, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
कोरोना वायरस संक्रमण के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को लेकर कई विवाद खड़े हो गए हैं और आशंका जताई जा रही है कि यह संक्रमण का केंद्र बन सकता है। अनिवार्य पृथक-वास संबंधी आदेश शनिवार को जारी किया गया। इसमें कहा गया कि चार अप्रैल के बाद से कुंभ मेले में गए लोग या वे लोग जो 30 अप्रैल तक चलने वाले मेले में जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पहचान पत्र, कुंभ मेले में जाने की तारीख और दिल्ली वापसी की तारीख दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर डालनी होगी।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना वायरस से स्थिति बेहद खराब हो रही है। इस समय मुंबई से भी ज्यादा केस दिल्ली में आ रहे है। इसी बीच, कुंभ मेले (Kumbh Mela) पर भी कोरोना का कहर देखने को मिला है। जिसके कारण 100 से भी अधिक साधु संत कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। इसके मद्देनजर कुंभ मेले की समाप्ती की घोषणा कर दी गई है। इस वहज से हरिद्वार (Haridwar) के कुंभ मेले में जाने वाले या जाने की योजना बना रहे दिल्ली के निवासियों को (Delhi Returning From Kumbh Mela) वहां से लौटने पर 14 दिन तक घर पर अनिवार्य क्वारंटीन (14 Days Quarantine) में रहना होगा। उन्हें स्वयं से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट (Delhi Government Website) पर भी डालनी होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एक आदेश में यह कहा।

कुंभ मेले में जाने की तारीख और दिल्ली वापसी की तारीख देनी होगी जानकारी

कोरोना वायरस संक्रमण के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को लेकर कई विवाद खड़े हो गए हैं और आशंका जताई जा रही है कि यह संक्रमण का केंद्र बन सकता है। अनिवार्य पृथक-वास संबंधी आदेश शनिवार को जारी किया गया। इसमें कहा गया कि चार अप्रैल के बाद से कुंभ मेले में गए लोग या वे लोग जो 30 अप्रैल तक चलने वाले मेले में जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पहचान पत्र, कुंभ मेले में जाने की तारीख और दिल्ली वापसी की तारीख दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर डालनी होगी। इसमें कहा गया कि डीडीएमए के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पिछले 24 घंटे में साढ़े पच्चीस हज़ार केस सामने आए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हज़ार केस आए हैं।​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर क़रीब 30% हो गया है। मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बेड बहुत तेज़ी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है।

Tags

Next Story