सूटकेस में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, शव सड़ने से कंकाल बन गया

सूटकेस में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, शव सड़ने से कंकाल बन गया
X
पंजाबी बाग इलाके के एक नाले से 7-8 दिसम्बर की आधी रात को एक सूटकेस में मिली महिला की डेड बॉडी की कई घंटे बीतने के बाद भी पहचान नहीं हो पाई है।

नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके के एक नाले से 7-8 दिसम्बर की आधी रात को एक सूटकेस में मिली महिला की डेड बॉडी की कई घंटे बीतने के बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार महिला का चेहरा सड़ने की वजह से पूरी तरह से खराब हो चुका है। ऐसी लगता है कि कोई ज्वलनशील पदार्थ देकर के बॉडी को जलाया गया है। बाकी शरीर का हिस्सा भी सड़-गलकर कंकाल हो चुका है। पुलिस की कई टीमें आसपास के सभी थानों में महिलाओं की गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि ऐसी स्थिति में पहचान कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। आसपास के थाना इलाकों में गुम हुए लोगों के बारे में भी पंजाबी बाग पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की और लोगों को बुला पहचान की कोशिश लगातार की जा रही है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। लोग आ तो रहे हैं लेकिन पहचान नहीं हो पा रही है। जिस सूटकेस में डेड बॉडी मिली वह पूरी तरीके से ठीक है। कहीं से भी डैमेज नहीं है, इससे अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और करके नाले में डेड बॉडी को बहा दिया गया हो। वह सूटकेस बहता हुआ पंजाबी बाग इलाके में यहां आ गया। डीसीपी के अनुसार 7-8 दिसम्बर की देर रात 12:36 पर इस मामले की सूचना मिली थी। सूटकेस रोड नंबर 77 महात्मा गांधी कैंप के पास पड़ा हुआ था। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को संजय गांधी अस्पताल में भिजवाया गया।

कई टीमें बनाई, सीसीटीवी भी किये जा रहे चेक

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई है। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है।

Tags

Next Story