रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वामी करपात्री जी महराज का डाक टिकट किया जारी, कई हस्तियां रही मौजूद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वामी करपात्री जी महराज का डाक टिकट किया जारी, कई हस्तियां रही मौजूद
X
देश की राजधानी दिल्ली में साउथ ब्लाक स्थित रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में बुधवार को धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज (Dharmasamrat Swami Karpatri Ji Maharaj) के स्मृति में भारत सरकार (India Government) के द्वारा डाक टिकट जारी किया गया।

देश की राजधानी दिल्ली में साउथ ब्लाक स्थित रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में बुधवार को धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज (Dharmasamrat Swami Karpatri Ji Maharaj) के स्मृति में भारत सरकार (India Government) के द्वारा डाक टिकट जारी किया गया। विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने स्वामी करपात्री जी महराज पर 5 रुपया मूल्य का डाक टिकट जारी किया।

इस अवसर पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, भारत सरकार के रक्षा एवं पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री, संचार विभाग ने राज्य मंत्री देबु सिंह चौहान एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी (Abhishek Brahmachari) ने कार्येक्रम को संबोधित करते हुए कहा की धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज सनातन धर्म के सूर्य थे।

स्वामी करपात्री जी ने जीवन पर्यंत समाज में सद्भाव स्थापना हेतु प्रयास किया। स्वामी करपात्री जी महराज भारतीय संस्कृति ( Indian Culture) एवं सभ्यता के वाहक थे। वही युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की भारत सरकार ने गौ रक्षक धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज के स्मृति में डाक टिकट जारी कर 7 नवंबर 1966 के आंदोलन में शहीद हुए सभी सनातनीयों का सम्मान किया है। श्री सिंह ने कहा की धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज (Swami Karpatri Ji Maharaj) अखंड भारत के द्रष्टा थे। इस अवसर पर सीपीएमजी मंजु कुमार,महावीर प्रसाद जयपुरिया,अनुराग जयपुरिया भी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story