दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, 5 अप्रैल से चलेंगी 17 पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने दी जानकारी

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में बंद ज्यादातर सेक्टरों को खोला जा चुका है। वहीं रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक राज्य से दूसरे राज्यों को जाने के लिए भी ट्रेनों की ज्यादातर सेवाएं बहाल कर दी है, लेकिन राज्य स्तर पर पैसेंजर ट्रेनें (Passenger Trains) चलाने की सेवाएं अभी बहाल नहीं की गई थी। अब रेलवे के अनुसार, इस सेवा को भी जल्द ही बहाल किया जाएगा। इसी बीच दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है कि 5 अप्रैल से 17 पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों (Delhi Railway Staions) से चलाने का फैसला किया गया है।
आपकों बता दें कि कोरोना महामारी से पहले दिल्ली-एनसीआर में 150 से अधिक पैसेंजर ट्रेन चलाई जाती थी। इनमें रोजाना लाखों लोग सफर किया करते थे। वहीं कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा को बंद कर दिया गया था। अब इन ट्रेनों को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है, लेकिन अब इनमें सफर करने के लिए पहले के मुकाबले यात्रियों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। इसकी वजह इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। जिस वजह से इनके किराये में इजाफा किया जाएगा।
पहले जिस दूरी के पैसेंजर ट्रेन में सफर करने में 10 रुपये लगते थे, उसी दूरी के लिए इन रेलगाड़ियों में करीब 30 रुपये किराया लगेगा। उत्तर रेलवे ने फैसला किया कि 10 अप्रैल तक 90 फीसदी रेलगाड़ियां पटरी पर उतारनी हैं। इसी के मद्देनजर लगातार स्पेशल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। इससे पूर्व दिल्ली से छह पैसेंजर ट्रेन मेल-एक्सप्रेस बनाकर चलाई गई थीं। अब चलाई जाने वाली ट्रेन पानीपत, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, रेवाड़ी, पलवल, सहारनपुर, अंबाला, शामली आदि रूट पर होंगी। इससे दिल्ली-एनसीआर में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS