Delhi : केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक से मिली खांसी की दवाई पीने से 3 बच्चों की मौत, 16 बच्चे बीमार

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के नेतृत्व वाली केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla clinics) में खराब गुणवत्ता (poor quality) वाले प्रतिबंधित कफ सिरप (cough syrup) के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई और 16 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (Kalavati Saran Children's Hospital) में भर्ती तीन बच्चों की मौत की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य महानिदेशालय (Directorate General of Health) के अनुसार, 16 बच्चों को कलावती सरन अस्पताल (Dextromethorphan Cough Syrup) में भर्ती कराया गया था, जिनमें से तीन बच्चों की मौत डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न कफ सिरप के दुष्प्रभाव के कारण तबीयत बिगड़ने से हुई। करीब चार महीने पहले हुई इन मौतों की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन बच्चों को डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप दिया गया था, जिससे बच्चों की मौत जहर से हुई।
यह कफ सिरप दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में दिया गया। जांच रिपोर्ट में सिरप की गुणवत्ता अच्छी नहीं पाई गई। इसके बाद, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को निर्देश दिया है कि वह चार साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न सिरप न देने के लिए मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरी (Dispensary) को नोटिस जारी करे।
16 cases of Dextromethorphan poisoning reported in Delhi's Kalawati Saran Children Hospital, 3 dead, because the unqualified doctors at Arvind Kejriwal's hyped Mohalla Clinic prescribed this drug, which is NOT to be administered to children below 4.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 20, 2021
Kejriwal has blood on hands. pic.twitter.com/OTN58Jgf7B
वही डीजीएचएस (DGHS) की ओर से कहा गया है कि जांच में सामने आया है कि मोहल्ला क्लीनिक में बच्चों को यह घटिया क्वालिटी का कफ सिरप दिया गया। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक और वहां के डॉक्टरों के काम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न पॉइज़निंग के 16 मामले सामने आए हैं। 3 की मौत इसलिए हुई क्योंकि अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लिनिक में अयोग्य डॉक्टरों ने यह दवा दी थी, जो 4 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देनी चाहिए. केजरीवाल के हाथों पर खून है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS