Delhi: AAP मंत्री आतिशी का BJP पर वार, कहा- दिल्ली की झुग्गी वासियों को दिया धोखा

Delhi: AAP मंत्री आतिशी का BJP पर वार, कहा- दिल्ली की झुग्गी वासियों को दिया धोखा
X
आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दिल्ली (Delhi) की कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने दिल्ली की झुग्गीवासियों को फिर धोखा दिया है। जानें आतिशी ने ऐसा क्यों कहा...

आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दिल्ली (Delhi) की कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आज यानी शुक्रवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने दिल्ली की झुग्गीवासियों को फिर धोखा दिया है। अदालत के स्थगन आदेश के बावजूद डीडीए (DDA) का अवैध विध्वंस अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का जहां झुग्गी वहां मकान का वादा सफेद झूठ निकला है। 3,024 परिवारों में से सिर्फ 1,864 को डीडीए ने आवास दिए है। आतिशी ने मांग करते हुए कहा कि डीडीए का अवैध विध्वंस अभियान तब तक बंद होना चाहिए जब तक कि सभी परिवारों को उचित पक्का आवास नहीं मिल जाता है।

AAP ने बताया भाजपा की कुत्सित साजिश

आम आदमी पार्टी ने पुनर्वास के नाम पर लाखों दिल्लीवासियों को बेघर करने की भाजपा की साजिश की कड़ी निंदा की है। पिछले कुछ महीनों के दौरान, भाजपा नियंत्रित डीडीए दक्षिण दिल्ली क्षेत्र की बस्तियों में एक अवैध विध्वंस अभियान चला रहा है। इससे पहले, एमसीडी चुनाव से ठीक पहले, डीडीए ने खराब मौसम में हजारों निवासियों को बिना छत के छोड़ दिया था। तब से आम आदमी पार्टी अवैध और अनुचित विध्वंस अभियान का कड़ा विरोध कर रही है।

डीडीए निवासियों को बलपूर्वक किया बेदखल

बता दें कि आतिशी लगातार वहां के निवासियों के साथ मिल रही हैं और उनके मुद्दों का समर्थन कर रही हैं। वहीं, बताया गया कि हाल ही में अधिवक्ता वंदना सिन्हा ने निवासियों की ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की। नतीजतन, उच्च न्यायालय ने डीडीए को नोटिस जारी किया और विध्वंस अभियान के खिलाफ स्थगन आदेश जारी किया। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद डीडीए पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए अपना विध्वंस अभियान जारी रखे हुए है। डीडीए निवासियों को बलपूर्वक बेदखल करने और उनकी बिजली और पानी की आपूर्ति काटने तक चला गया है।

ये भी पढ़ें...AAP की लोकप्रियता से बीजेपी को लगता है डर, लोकतंत्र की हुई हत्या, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल

Tags

Next Story