दिल्ली में जारी कोरोना का कहर, अब आप मंत्री राजेंद्र पाल गौतम संक्रमित

देश ही नहीं दिल्ली में भी कोरोना का कहर धमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी जद में एक के बाद एक विधायक और मंत्री आ रहे हैं। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद इस महामारी ने दिल्ली के समाज कल्यण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को घेर लिया है। राजेंद्र पाल गौतम मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। साथ ही खुद को होम आइसोलेट कर संपर्क में आए लोगों से भी कोविड जांच कराने का अनुरोध किया है।
पिछले 4 दिनों से बुखार, खांसी के हल्के लक्षण होने के कारण मैं Home Isolation में था। कल अपना #COVID19 का टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) January 18, 2022
लेकिन में अब धीरे-धीरे बेहतर महसूस कर रहा हूं।
मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना टेस्ट ज़रूर करवाएं।
Corona नियमों का पालन करे।
दरअसल, दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट किया कि ''बीते चार दिनों से हल्के बुखार और खांसी की शिकायत के बाद घर पर ही पृथक-वास में हूं। सोमवार को कोविड जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।'' गौतम ने कहा कि उन्हें पहले से बेहतर महसूस हो रहा है। वहीं बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 4 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। उन्होंने मामूली लक्षण मिलने पर अपना टेस्ट कराया था। इसके बाद खुद को आइसोलेट कर इलाज कराया। 9 जनवरी को वह सीएम कोरोना संक्रमण मुक्त पाए गए थे। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वह अब ठीक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS