दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल को कार ने टक्कर मार 50 मीटर तक घसीटा, एम्स में इलाज के दौरान मौत

Delhi Accident दिल्ली में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कांस्टेबल (Constable) को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार (Road Accident) दी। डर के कारण कार चालाक ने गाड़ी नहीं रोकी जिसकी वजह से कांस्टेबल को करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया है। इसके बाद कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को एम्स (AIIMS) में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान कांस्टेबल की मौत (Constable Died) हो गई। पुलिस ने कांस्टेबल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
A Delhi Police Constable, Munshilal died at AIIMS Trauma Centre where he was admitted today after being hit by a vehicle at Al-kauser picket. The arrested accused says that he had dozed off while driving while returning from hospital where his wife is admitted for COVID treatment pic.twitter.com/toQh5BEosx
— ANI (@ANI) May 1, 2021
पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। मृतक कांस्टेबल की पहचान मुंशीलाल के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वसंत विहार थाना पुलिस द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए लगाए गए पिकेट पर शनिवार को जांच कर रहे एक कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
आरोपी भागने के चक्कर मे 50 मीटर तक कांस्टेबल को घसीटता ले गया, जिससे कांस्टेबल मुंशीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अल-कौसर पिकेट पर तैनाती के दौरान एक वाहन की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी ने कहा कि वह अस्पताल से लौट रहा था, जहां उसकी पत्नी को कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। तभी अचानक ये हादसा हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS