Maharani Bagh में DTC क्लस्टर बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत और पांच घायल

Delhi Accident: दिल्ली के महारानी बाग (Maharani Bagh) इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। यहां डीटीसी क्लस्टर बस (DTC Cluster Bus) ने कई वाहनों को टक्कर मारी है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Delhi | One person died and five sustained injuries after a DTC cluster bus going towards Maharani Bagh lost control and hit five vehicles near Masih Garh Chowk in New Friends Colony area. Two of the injured are in critical condition: Delhi Police pic.twitter.com/nH3COAa1U8
— ANI (@ANI) May 24, 2023
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मसीह गढ़ चौक के पास महारानी बाग की ओर जा रही डीटीसी क्लस्टर बस के अनियंत्रित होकर पांच वाहनों से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- Delhi: तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगा की खुदकुशी, लूट के मामले में था दोषी
जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में आज बुधवार को डीटीसी क्लस्टर की रूट नंबर 534 बस में जैसे ही रेड लाइट के पास पहुंची, तो बस के चालक ने नियंत्रण को दिया। बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS