Delhi Accident: मोती नगर इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक घायल

Delhi Accident: मोती नगर इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक घायल
X
दिल्ली के मोती नगर इलाके में भीषण दुघर्टना में 3 लोगों की मौत हो गई।

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में भीषण दुघर्टना की खबर आई है। यह सड़क हादसा इतना खतरनाक था कि 3 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान राजेश शर्मा (32), तरुण गुप्ता (42) और चरणदीप सिंह (38) के नाम पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक, एक कार और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को देर रात हुई।

यह दुर्घटना कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के पास बीती रात लगभग डेढ़ बजे हुई। पुलिस ने बताया कि मोती नगर के आचार्य श्रीभिक्षु अस्पताल से सूचना मिली कि राजेश शर्मा (32), तरुण गुप्ता (42) और चरणदीप सिंह (38) को अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे में जान गंवाने वाले लोग पांडव नगर के रहने वाले थे। वहीं, झिलमिल निवासी प्रवीण सिंह (38) का उपचार चल रहा है लेकिन वह बयान देने की हालत में नहीं है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना शादीपुर फ्लाईओवर पर मोती नगर से पटेल नगर जाने वाले रास्ते पर हुई। अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है। साथ दिल्ली पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सुचित कर दी है। वहीं दिल्ली पुलिस देर रात हुये हादसा की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी है।

Tags

Next Story