Delhi Accident: कैंट में ट्रैवलर और ईको की भिड़ंत, केवी के आधा दर्जन छात्र घायल

Delhi Accident: दक्षिण पश्चिमी जिले के कैंट एरिया में मंगलवार दोपहर करीब सवा बजे केवी के छात्रों को ले जा रही वैन और सेंट थॉमस स्कूल द्वारका के ट्रैवलर की भिड़ंत हो गई। वैन में सवार केवी के आधा दर्जन छात्र हादसे में घायल हुए हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में ट्रैवलर के चालक नवीन निवासी न्यू रोशनपुरा, नजफगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दोपहर एक बजकर 18 मिनट पर हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल राधा कृष्ण मंदिर के सामने, सदर बाजार रोड, आईओसी रेड लाइट की ओर, दिल्ली कैंट पहुंचे। वहां दो वाहनों के बीच टक्कर थी। एक वाहन ट्रैवलर व दूसरा ईको वैन थी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैवलर सेंट थॉमस स्कूल, द्वारका से अटैच था।
यह भी पढ़ें:- Delhi Crime: नकली ईडी अधिकारी बनकर बदमाशों ने दिल्ली में लूटे 3.20 करोड़, पुलिस ने 1 आरोपी को दबोचा
वैन में के.वी. नंबर 1, दिल्ली कैंट के लगभग 6-7 छात्र सवार थे। सभी की उम्र 6-7 साल की थी। घायल सभी छात्रों का कैंट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया। बाद में अधिकांश छात्रों को उनके माता-पिता अन्य अस्पतालों में ले गए। वैन चालक बलवीर पुत्र प्रदीप निवासी गली नंबर 3, रेलवे रोड, पालम को इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया। ट्रैवलर के चालक नवीन पुत्र मेहर सिंह निवासी एच. नं. 122, न्यू रोशनपुरा, नजफगढ़ को पकड़ा गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS