Delhi Accident: प्रह्लादपुर इलाके में ट्रक से भीषण हादसा, दो लोगों की मौत

दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रक के एक कंपनी की इमारत से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक और उसके सहायक (हेल्पर) की मारे गये। पुलिस ने बताया कि आरिफ अली ट्रक चला रहा था और मुमताज अली बादरे उनके पास वाली सीट पर बैठा था। दोनों ही उत्तर प्रदेश में हापुड़ के एक गांव के निवासी थे। घटनास्थल पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दोनों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा है हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये और कंपनी की दीवार गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में सरिया लेकर वह सुबह करीब चार बजे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया से निकले थे और हरियाणा के पलवल स्थित गोदाम जा रहे थे। चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद ट्रक पुल प्रहलादपुर इलाके में एक फर्नीचर की फैक्टरी की इमारत से जा टकराया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई और हताहत नहीं हुआ है। लेकिन ट्रक ड्राइवर आरिफ अली और मुमताज अली बादरे की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दोनों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस का कहना कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि बेकाबू होकर ट्रक कंपनी में दीवार में घुसा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS