Delhi Accident: वसंत कुंज इलाके में ट्रक ने चारदीवारी में मारी टक्कर, युवक की मौत, चार बच्चे घायल

Delhi Accident: वसंत कुंज इलाके में ट्रक ने चारदीवारी में मारी टक्कर, युवक की मौत, चार बच्चे घायल
X
Delhi Accident: घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बारे में पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद उस ट्रक ड्राइवर को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन के मालिक को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

Delhi Accident दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में जबरदस्त दुघर्टना की खबर सामने आई है। यहां एक भूखंड की चारदीवारी को ट्रक (Truck Accident) ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण 12 साल के युवक की मौत (Youth Died) हो गई, जबकि इस हादसे में चार बच्चे घायल (4 Child Injured) हो गए। घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बारे में पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को जानकारी दी। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद उस ट्रक ड्राइवर को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार (Truck Driver Arrested) कर लिया गया है। वाहन के मालिक को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात की है। ये घाटना उस वक्त हुई जब बच्चे या तो खेल रहे थे या चारदीवारी के पास बैठे। ट्रक की टक्कर से दीवार ढह गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया और 'इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर' ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार से 10 वर्ष की आयु के अन्य बच्चों का इलाज किया गया। घायल बच्चे रंगपुरी के सपेरा बस्ती के रहने वाले हैं।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक मुकेश मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में अलवर से पकड़ा गया। वाहन के मालिक को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गति से वाहन चलाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story