Delhi Accident: लाजपत नगर के पास कैंटर कार पर गिरने से दो लोगों की मौत

दिल्ली में लाजपत नगर के पास भयानक हादसे की खबर आई है। जहां एक ट्रक का कैंटर कार पर जा गिरा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। जब कैंटर कार पर गिरा तो उसमें दो लोग सवार थे दोनों की मौत हो गई है। दोनों की पहचान कड़कड़डूमा निवासी अंकित मल्होत्रा (35) और लाजपत नगर निवासी रंजन कालरा (35) के तौर पर हुई हैं।
दोनों को किसी काम के सिलसिले में विमान से कोलकाता जाना था। सुबह हवाईअड्डे जाने के लिए मल्होत्रा ने रंजन को लाजपत नगर स्थित उनके घर से लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फरार ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कालरा शादीशुदा थे और लाजपत नगर की कृष्णा मार्केट में अपने परिवार के साथ रहते थे। वहीं, मल्होत्रा कड़कड़डूमा के सैनी एन्कलेव में रहते थे।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक पर हरियाणा का पंजीकृत नंबर है। पुलिस ने कहा कि हमें आज तड़के सुबह तीन बजकर 40 मिनट पर हादसे की जानकारी देने के लिए फोन आया। उन्होंने बताया कि रिंग रोड पर लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे ट्रक पलट गया और उसमें लदा चावल से भरा कंटेनर कार पर जा गिरा। हादसा के नीचे हुआ।
पुलिस ने बताया कि कंटेनर के गिरने से कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार दोनों लोग अंदर कुचले गए। पुलिस ने करीब एक घंटे मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि कंटेनर को वहां से हटाने के लिए यातायात इकाई की दो बड़ी हाइड्रा क्रेन, एक जेसीबी और दो छोटी क्रेन को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मल्होत्रा और कालरा को डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS