Delhi: बेकाबू कंटेनर ने पांच लोगों को कुचला, दो की मौत और चार घायल

Delhi: बेकाबू कंटेनर ने पांच लोगों को कुचला, दो की मौत और चार घायल
X
दिल्ली (Delhi) के वेलकम (Welcome) इलाके में एक बेकाबू कंटेनर (Container) टैंपो (Tempo) ने सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रक का टायर बदल रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इनमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

दिल्ली (Delhi) के वेलकम (Welcome) इलाके में बुधवार देर रात एक बेकाबू कंटेनर (Container) टैंपो (Tempo) ने सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रक का टायर बदल रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इनमें दो लोगों की मौत हो गई। लापरवाही से ट्रक चलाने वाले ड्राइवर समेत चार लोग घायल हैं। मृतकों के नाम रवि उर्फ रोहित और सतीश कुमार बताये गए हैं। दोनों लोनी इलाके के रहने वाले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में भिजवाया गया।

पुलिस के अनुसार, सड़क हादसे की यह घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे वेलकम मेट्रो स्टेशन (Welcome Metro Station) के नजदीक फ्लाईओवर पर हुई। लोनी गाजियाबाद निवासी दोज नामक शख्स ने बताया कि वह यूपी नंबर के ट्रक बतौर मजदूर काम करता है। नौरंग इस ट्रक का ड्राइवर है। वहीं, सुनील, रवि और सतीश हेल्पर थे। ईंटों से भरा ट्रक करोल बाग जा रहा था। जब ट्रक वेलकम फ्लाईओवर पर था तभी उसका अगला टायर फट गया। दोज हेल्परों की मदद से पीछे लगी स्टेपनी के बोल्ट को खोलने लगा। उसी समय दिल्ली नंबर के एक कंटेनर टैंपो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मौजूद पांच लोग हादसे की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें:- Maharani Bagh में DTC क्लस्टर बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत और पांच घायल

लापरवाही से ट्रक चलाने वाला कंटेनर का ड्राइवर महेश भी घायल हुआ है। अस्पताल ले जाने पर दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दोज, नौरंग, सुनील और महेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की बाबत लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ड्राइवर की हालत में सुधार होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story