Jahangirpuri Violence में गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, अब क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच

Jahangirpuri Violence में गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, अब क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच
X
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया जा चुका है, जिन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को (यानी आज) रोहिणी कोर्ट ( Rohini Court) में पेश किया।

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया जा चुका है, जिन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को (यानी आज) रोहिणी कोर्ट ( Rohini Court) में पेश किया।

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) अब इस मामले की जांच करेगी। विशेष आयुक्त अपराध रवींद्र यादव (Special Commissioner Crime Ravindra Yadav) ने खुद इस बात जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंसा मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव जांच के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस नॉर्थ वेस्ट की डीसीपी उषा रंगरानी से बात की। पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मांमले में गिरफ्तार 14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में अब तक कानून का उल्लंघन करने वाले 20 आरोपी और 2 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं। इसमें जाहिद (20) पुत्र अल्फाजुद्दीन, अंसार (35) पुत्र अलाउद्दीन निवासी बी-ब्लॉक, शहजाद (33) पुत्र अली अकबर, मुख्तार अली (28) पुत्र संबुल निवासी स्लम ए-ब्लॉक, मो. अली (18) पुत्र हसन निवासी सीडी पार्क स्लम, आमिर (19) पुत्र फजलुरेहमान निवासी सी-ब्लॉक, अक्सर (26) पुत्र शेख स्मौस निवासी स्लम, सीडी पार्क, नूर आलम (28) पुत्र होशियार रहमान निवासी सी-ब्लॉक, मोहम्मद असलम (21) पुत्र स्मोन निवासी स्लम सीडी पार्क, जाकिर (22) पुत्र शेख रफीक निवासी स्लम सी-ब्लॉक, गली नं 4, अकरम (22) पुत्र मोहम्मद शकील निवासी स्लम सीडी पार्क, इम्तियाज (29) पुत्र मोहम्मद इजराइल निवासी जी-ब्लॉक, मो. अली जसमुद्दीन (27) पुत्र इसराफिल निवासी सी-ब्लॉक, अहीर (35) पुत्र हनीफ खान निवासी सी-ब्लॉक, शेख सौरभ (42) पुत्र शेख अहमद निवासी सी-ब्लॉक, सूरज (21) पुत्र सुकेन निवासी जी-ब्लॉक, नीरज (19) पुत्र सुकेन निवासी जी-ब्लॉक, सुकेन (45) पुत्र नरेश निवासी जी-ब्लॉक, सुरेश (43) पुत्र नरेश निवासी जी-ब्लॉक और सुजीत सरकार (38) पुत्र सुकुमार सरकार निवासी जी-ब्लॉक जहांगीरगंज।

उधर, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाया है कि केजरीवाल का काम रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को मुफ्त बिजली और पानी मुहैया कराना और दिल्ली में बसाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने तलवारों और बोतलों से हमला किया। गृह मंत्री लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Tags

Next Story