लूटपाट के दौरान गोद में बच्ची लिए महिला की गर्दन पर चाकूओं से किया कई वार, आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमों का गठन

लूटपाट के दौरान गोद में बच्ची लिए महिला की गर्दन पर चाकूओं से किया कई वार, आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमों का गठन
X
मृतका की पहचान सिमरन कौर के तौर पर हुई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपराधी को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया है। फिलहाल आरोपी फरार है।

Delh Crime दिल्ली के आदर्श नगर में लूट और हत्या (Adarsh Nagar Loot and Murder) की दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला के साथ लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई। ये मामला शनिवार रात का है जब आदर्श नगर में महिला अपने दो साल के बच्चे के साथ जा रही थी। तभी एक बदमाश ने महिला से गोल्ड की चेन (Snatcher) छिनने की कोशिश की। महिला ने जब विरोध किया तो बदमाश ने चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। महिला की अस्पलात में इलाज के दौरान मौत हो गई (Woman Died)।


मृतका की पहचान सिमरन कौर (Simran Kaur) के तौर पर हुई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में अपराधी को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। मृत महिला के भाई ने कहा कि वह बाजार गई थी वापस आई तो छीनने के लिए बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया। हमें इतना ही इंसाफ चाहिए कि जिसने भी यह किया है उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

दरअसल ये मृतका सिमरन कौर दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में अपने मां -पिता के साथ रहती थी। कुछ दिनों पहले वो अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ वो दिल्ली अपनी मायके आई हुई थी। शनिवार को रात में सिमरन घर के पास से अपनी मां और 2 साल को बेटी को गोद मे लेकर स्थानीय बाजार में सामान खरीदने गयी थी। तभी बदमाश ने इस खौफनाक हादसे को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि महिला अपने दो साल के मासूम बच्ची को लेकर पैदल जा रही थी। उसी दौरान कुछ दूरी से पीछा करता हुआ एक बदमाश आता है और उस समय सड़क पर आसपास मौका देखकर उस महिला के गले से सोने की चेन लूटने की कोशिश करता है। लेकिन महिला द्वारा करने पर उसको बदमाश ने धारदार चाकू दो बार उसके गले पर मार देता है। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाती है।

पुलिस के मुताबिक करीब 25 साल की मृतक महिला सिमरन कौर पंजाब की रहने वाली थी। करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। सीसीटीवी में दिख रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि चाकू लगने के बॉवजूद सिमरन ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की थी। मौके पर पहुंची डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा और ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसमे आरोपी का चेहरा और उसका बेखौफ अंदाज़ साफ नजर आ रहा है। आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Tags

Next Story