तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद CIVIC CENTER होगा मुख्यालय, 250 से ज्यादा नहीं होंगे सदस्य

देश की राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों (Municipal Corporation) को एक होने के बाद सिविक सेंटर (Civic Centre) को इसका मुख्यालय बनाए जानें की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम चुनाव जीतकर यहां पहुंचने वाले सभी वार्ड सदस्यों की उपस्थिति के लिए सिविक सेंटर के मौजूदा मुख्य हॉल में पर्याप्त जगह है। गौरतलब है कि संसद ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों (three municipal corporations) के एकीकरण के प्रावधान वाले 'नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022' को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
विधेयक के मुताबिक, एकीकृत दिल्ली नगर निगम में सीटों की संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और एकीकरण अधिनियम के तहत निकाय की पहली बैठक होने तक इसके काम की निगरानी के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया जा सकता है। दिल्ली नगर निगम के तीन निगमों में विभाजन से पहले कुल 272 वार्ड थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में एनडीएमसी और एसडीएमसी का मुख्यालय 28 मंजिला सिविक सेंटर में है जबकि ईडीएमसी का मुख्यालय पटपड़गंज स्थित उद्योग संदन में है। एनडीएमसी (NDMC) और एसडीएमसी (SDMC) की बैठकें बारी-बारी से सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम (Aruna Asaf Ali Auditorium) में हुई हैं जो काफी बड़ा है।
250 से ज्यादा नहीं होंगे सदस्य
विधेयक के अनुसार वार्ड परिसीमन के बाद सदन का वर्तमान आकार बढ़ाया जा सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बिल के लागू होने के बाद नए नगर निकाय के अस्तित्व में आने और नए परिसीमन (new delimitation) के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और हमारे पास अरुणा आसफ अली सभागार में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त जगह है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS