पराली जलाने से दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, इन इलाकों में प्रदूषण के ग्राफ में हुई बढ़ोतरी

दिल्ली में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, वही पराली के धुएं से हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting and Research) ने कहा था कि गुरुवार को हवा की गुणवत्ता दिन में खराब होकर 'बहुत खराब' तक पहुंच जाएगी और फिर शुक्रवार तक 'बेहद खराब' श्रेणी के उच्च स्तर पर पहुंच जाएगी।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा है कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान (minimum temperature )14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और शनिवार तक 13 डिग्री तक गिरने का अनुमान लगाया है। इस बीच, सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करे तो गुरुवार की सुबह दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 261 था। बुधवार को 24 घंटे का औसत AQI 232 था, जो कि "खराब" श्रेणी में भी है। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई रीडिंग को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS