Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण, दो दिन तक सभी स्कूल बंद, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण, दो दिन तक सभी स्कूल बंद, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी
X
Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आप सरकार ने दो दिन तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते आप सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि कल यानी 3 और 4 तारीख को पांचवीं क्लास तक के सभी स्कूल ही बंद रहेंगे। राजधानी में आज गुरुवार यानी 2 नवंबर को दिनभर धुंध छाई रही। ऐसे में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

बहुत खराब श्रेणी में रहा एक्यूआई

बता दें कि पूरे दिन राजधानी दिल्ली के घने स्मॉग में ढकी रहने से राजधानी वालों को प्रदूषण की भारी मार झेलनी पड़ी। यह हालात अभी और बिगड़ सकते हैं, जिससे आने वाले दिनों में राजधानी पूरी तरह से जहरीली गैस का चेंबर बन सकती है। गुरुवार को दिल्ली का समग्र औसत एक्यूआई लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना रहा, जबकि कई क्षेत्रों में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ। आनंद विहार में एक्यूआई 430 दर्ज हुआ जो गंभीर श्रेणी में आता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दिल्ली के प्रदूषण में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों को अपने घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा तथा फेफड़ों से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं। अगर बाहर निकला जरूरी हो तो अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाए। खासकर बुजुर्गों, बीमार व बच्चों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:- Delhi Liquor Scam: कैसे हुआ शराब घोटाला, सिसोदिया, संजय सिंह और अब केजरीवाल पर कसता शिकंजा

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 2020 के बाद से सबसे खराब रही। सनद रहे कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक विश्लेषण के अनुसार, राजधानी में एक नवंबर से 15 नवंबर तक प्रदूषण चरम पर पाया जाता रहा है, क्योंकि इस समय पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। ऐसे में दिल्ली का औसत एक्यूआई 450 तक व अलग-अलग क्षेत्रों में 500 पार भी पहुंच सकता है।

Tags

Next Story